International

बेल्जियम: नववर्ष के जश्न में आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहे दो लोग गिरफ्तार

0,,18197575_303,00ब्रसेल्स । ब्रसेल्स में नव वर्ष के जश्न में आतंकवादी हमलों से खलल डालने की साजिश रच रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। बेल्जियम के संघीय अधिवक्ता के मंगलवार के बयान में अनुसार, रविवार व सोमवार को राजधानी ब्रसेल्स व बेल्जियम के अन्य शहरों में तलाशी ली गई और छह लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें से दो को वारंट के साथ गिरफ्तार किया गया और बाकी चार को बाद में रिहा कर दिया गया।

बयान में कहा गया कि छापामारी का उद्देश्य उन आतंकवादी हमलों को बेनकाब करना है, जिनमें ब्रसेल्स में कई जगहों पर नव वर्ष के जश्न के दौरान हमले करने की योजना है। बयान में कहा गया कि इस आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान कई कंप्यूटर हार्डवेयर, सैन्य यूनिफॉर्म व आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रचार से संबंधित चीजें जब्त की गईं। मंगलवार सुबह ब्रसेल्स के पुलिस थानों के लिए सतर्कता का स्तर दो से बढ़ाकर तीन कर दिया गया। सुरक्षा निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

=>
=>
loading...