BusinessTop News

Free में मैगी खाना चाहते हैं तो जल्दी करें ये काम, मिलेगा मुफ्त में नया पैकेट

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

नेस्ले इंडिया ने अपने मैगी लवर्स के लिए के खास ऑफर पेश किया है। नेस्ले मैगी ने ‘मैगी रैपर्स रिटर्न’ प्रोग्राम शुरू किया है। इस ऑफर में आप फ्री में मैगी नूडल्स का नया पैकेट पा सकते है। अगर आप मैगी के 10 खाली पैकेट जमा करते हैं, तो आपको कंपनी की ओर से मैगी नूडल का एक फुल पैकेट फ्री में दिया जाएगा।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

आपको बता दें, भारत में फिलहाल अभी यह ऑफर देहरादून और मसूरी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जा रहा है। नेस्ले इंडिया ने कहा है कि ‘प्लास्ट‍िक वेस्ट मैनेजमेंट करने के लिए कंपनी ने यह पहल शुरू की है।कंपनी इस खातिर करीब 250 रिटेलर्स के साथ काम कर रही है।’

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

इस पहल के जरिए नेस्ले लोगों के बीच प्लास्ट‍िक वेस्ट को लेकर जागरूकता फैलाएगी। इस पहल का एक मकसद है कि लोगों को प्लास्ट‍िक वेस्ट का प्रबंधन करने के प्रति जागरूक करना।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

बता दें कि इसी साल मई में गति फाउंडेशन नाम की संस्था ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें बताया गया था कि देश में मैगी, पारले की फ्रूटी और पेप्स‍िको के चिप्स उन टॉप ब्रांड्स में शामिल है, जो सबसे ज्यादा प्लास्ट‍िक वेस्ट पैदा करते हैं।

=>
=>
loading...