NationalTop News

फिर पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू, पाकिस्तानी आर्मी चीफ की कर दी तारीफ़

नई दिल्ली। पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलकर अपनी भद पिटवा चुके कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर पाकिस्तान पहुंच गए हैं। सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को लाहौर पहुंचे।

सिद्धू ने कहा कि यह कॉरिडोर एक ब्रिज की तरह होगा जो दोनों देशों के बीच दुश्मनी खत्म करेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। मुझे विश्वास है कि इस कॉरिडोर से लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ेगा और दोनों देशो में शांति आएगी। इस कॉरिडोर में शांति, समृद्धि और व्यापारिक रिश्ते सुधारने की व्यापक संभावनाएं हैं।’

इस दौरान सिद्धू ने पिछली यात्रा के दौरान पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर सफाई दी। सिद्धू ने कहा- ‘बाजवा से झप्पी एक सेकंड की थी, यह कोई राफेल डील नहीं थी। जब दो पंजाबी मिलते हैं, वे भावनात्मक रूप से गले लगते हैं।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH