IANS News

रॉबी विलियम्स, पत्नी संग ‘द एक्स फैक्टर’ में काम कर खुश

लंदन, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| गायक रॉबी विलियम्स का कहना है ‘द एक्स फैक्टर’ में पत्नी आयडा के साथ काम दोनों बहुत खुश हैं।

वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, विलियम्स ने कहा, “जब लोग कहते हैं कि शादी निभाना बहुत मुश्किल है और आपको इसे लेकर बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं तो हमें तो यह चीजें समझ नहीं आती”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम वैसे ही बहुत खुश थे और जबसे ‘द एक्स फैक्टर’ में एक साथ काम कर रहे हैं और भी ज्यादा खुश हैं।”

उन्होंने कहा, “आयदा महत्वाकांक्षी, प्रतिभाशाली और रचनात्मक हैं और मैं उन्हें उनके कामधाम से निकालकर यहां अपने साथ ड्रेसिंग रूप में ले आया हूं। अब वह भी मेरे साथ काम कर रही हैं और इसे एन्जॉय कर रही हैं।”

‘ईव’ और ‘स्टूडियो 60 ऑन द सनसेट स्ट्रीप’ में काम करने के बाद आयदा को ‘डेज ऑफ अवर लाइव्स’ से ब्रेक मिला।

 

=>
=>
loading...