NationalTop News

तेलंगाना रिजल्ट: टीआरएस 92, कांग्रेस 18 सीटों पर आगे

नई दिल्ली। तेलंगाना में की सभी 119 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं। रुझानों के मुताबिक यहां टीआरएस को बहुमत मिल गया है। टीआरएस ने 92 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीँ कांग्रेस 17 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे है। तेलंगाना में सरकार बनाने के लिए 60 सीटें चाहिए।

उधर, तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई और पार्टी के फायरब्रांड नेता अकबरुद्दीन ने बड़ी जीत हासिल की है। अकबरुद्दीन, तेलंगाना में चंद्रायनगुट्टा विधानसभा सीट से उम्मीदवार थे।अकबरुद्दीन, 1999 से लगातार चंद्रायनगुट्टा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले गए थे। सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) का मुख्य मुकाबला कांग्रेस, टीडीपी, सीपीआई और तेलंगाना जन समिति के गठबंधन प्रजाकुटमी यानी जनता के गठबंधन से है। बीजेपी ने भी आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH