NationalTop News

RBI जल्द जारी करेगा 20 रु का नया नोट, पुराने नोटों के साथ होगा ये

नई दिल्ली। आरबीआई जल्द ही 20 रु का नया नोट जारी कर सकता है। 2016 में नोटबंदी के बाद कई अहम फैसले लिए जिसके चलते रिज़र्व बैंक 10, 50, 100 और 500 रुपये मूल्य के नए नोट जारी कर चुका है। इसके अलावा 200 और 2,000 रुपये के नोट भी जारी किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई द्वारा हाल ही में जारी किए गए 100 रुपए का नए नोट के बाद अब 20 रुपए का नया नोट जारी हो सकता है। यह नया नोट पुराने के मुकाबले करीब 20 फीसदी छोटा होगा। बाकी नोटों की तरह इस नोट पर भी यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर घोषित किए गए महाराष्ट्र की ऐतिहासिक इमारत अजंता की गुफा की फोटो लगायी जा सकती है।

रिपोर्ट्स की मानें तो आरबीआई नोट की डिजाइन और प्रिंटिंग पेपर को पूरी तरह से तैयार कर चुका है। महात्मा गांधी (नई) सीरीज़ में जारी होने वाला 20 रुपए का नया नोट गहरे लाल रंग का हो सकता है। जल्द ही नोट की प्रिंटिंग शुरू हो जाएगी। साथ ही पुरानी सीरीज़ में जारी नोट पहले की तरह चलते रहेंगे।

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये मूल्य के 4.92 अरब नोट चलन में थे। मार्च 2018 में नोटों की संख्या बढ़कर करीब 10 अरब हो गई है। मार्च 2018 के अंत में चलन में रहे कुल नोटों की संख्या में 20 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी 9.8 प्रतिशत है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH