Entertainment

एक दिन मैं ‘मैडमजी’ बनाऊंगी : प्रियंका चोपड़ा

मुंबई | अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह एक दिन ‘मैडमजी’ जरूर बनाएंगी। इस फिल्म के साथ प्रियंका बतौर निर्माता करियर की शुरुआत करने के लिए काफी उत्साहित हैं। प्रियंका से जब ‘मैडमजी’ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “अभी फिल्म रुकी हुई है और यह मेरे दिल के काफी करीब है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुझे 70 दिन देने थे, लेकिन ‘क्वांटिको’ के कारण मैं ऐसा नहीं कर पाई। आशा है कि एक दिन मैं इसे बना लूंगी, लेकिन अभी मैं नहीं कर रही हूं।”इस फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर करेंगे।

फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में पेशवा बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई का किरदार निभाने वाली प्रियंका का कहना है कि उन्हें फिल्म जगत में कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं नजर आता। प्रियंका ने कहा, “मेरे पास दूसरों के करियर को देखने का समय नहीं है। मैं अपनी उपलब्धियां हासिल कर रही हूं। मेरे लिए किरदार लिखने वाले फिल्मकारों की मैं शुक्रगुजार हूं।”

=>
=>
loading...