NationalTop News

क्या बंद हो जाएगा 2000 का नोट, केंद्र सरकार के अधिकारी ने बताया इसका सच

नई दिल्ली। सरकार ने साल 2016 के नवंबर में नोटबंदी लागू की थी, जिसके बाद 1000 और 500 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर कर नया 2,000 रुपये का नोट लांच किया गया था लेकिन अब सोशल मीडिया पर पिछले काफी दिनों से ऐसी ख़बरें चल रही हैं कि 2 हजार के नोट जल्द चलन से बाहर हो जाएंगे। हालांकि अब केंद्र सरकार के एक बड़े अधिकारी ने खुद आगे आकर साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी खबरें फेक हैं और सरकार का 2000 के नोट बंद करने का कोई इरादा नहीं है।

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि मूल्य के संदर्भ में कुल मुद्रा का 35 फीसदी 2,000 रुपये के नोट के रूप में प्रचलन में है। उन्होंने कहा, “नोटों की छपाई जरूरत के हिसाब से की जा रही है। हमारे पास प्रणाली में जरूरत से अधिक 2,000 रुपये के नोट हैं, जोकि कुल मूल्य का 35 फीसदी है।

उन्होंने यह टिप्पणी इस खबर के सामने आने के एक दिन बाद की है, जिसमें कहा गया था कि 2,000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी गई है और धीरे-धीरे ये नोट चलन से बाहर हो जाएंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH