NationalTop News

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी ने फिर चला बड़ा दांव, सरकारी कर्मचारी ख़ुशी से झूम उठेंगे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले जनता को लुभाने के लिए मोदी सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है। पहले उन्होंने सवर्णों को लुभाने के लिए सवर्ण आरक्षण का दांव चला तो अब मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा तोहफा दिया है। मौजूदा केंद्र सरकार अब राज्यों की तरह केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूतम सैलरी को बढ़ाने की ओर कदम बढ़ा रही है।

इसी के साथ ही सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है जिससे देश के ढाई लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को काफी फायदा हो सकता है। सरकार ने ग्रामीण डाक सेवकों की सभी श्रेणियों के लिए लिमिटेड ट्रांसफर सुविधा की सभी सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें कि ग्रामीण डाक सेवक का केवल एक बार ही ट्रांसफर ले सकते हैं जबकि महिलाएएं यह सुविधा दो बार ट्रांसफर ले सकती है।

सरकार के फैसले के चलते कर्मचारी अपनी मर्जी के मुताबिक अपने घर, गांव या अपनी पसंदीदा जगह पर ट्रांसफर ले सकते हैं। इसके लिए कर्मचारियों को 3 साल का अनुभव होना जरुरी है। कर्मचारियों का ट्रांसफर तभी किया जाएगा जब उसके अनुरोध की पुष्टि हो जाएगी। सभी सरकारी औपचारिकता पूरी होने के बाद ही किसी भी कर्मचारी का ट्रांसफर हो सकेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH