Top NewsUttar Pradesh

आतंकी साजिश को लेकर पश्चिम यूपी के सात शहरों में एनआईए की छापेमारी, कई संदिग्ध हिरासत में

लखनऊ। लखनऊ। एनआईए ने पश्चिम यूपी में आतंकियों की तलाश में गुरुवार सुबह सात शहरों में छापेमारी की है। एनआईए की टीम ने रामपुर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर समेत पश्चिम यूपी के सात शहरों में छापेमारी कर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

वेस्ट यूपी के अलावा पंजाब के लुधियाना में भी छापेमारी जारी है। ये छापेमारी आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम से जुड़े मामले में की जा रही है।

बता दें कि 26 दिसंबर को एनआईए ने आईएसआईएस मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ का खुलासा किया था। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली समेत 16 जगहों पर छापेमारी की गई थी। साथ ही 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें से पांच को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले थे।

इस खुलासे के बाद एनआईए की टीम लखनऊ भी पहुंची थी और यहां से भी एक मां-बेटे को हिरासत में लिया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH