RegionalTop News

मेघालय खदान हादसा: 34 दिन बाद मिला एक मजदूर का शव, बाकी के बचने की संभावना कम

नई दिल्ली। मेघालय खदान के भीतर फंसे 15 मजदूरों को खोजने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच नौसेना को खदान के 200 फीट अंदर से एक मजदूर का शव मिला है। बाकी के मजदूरों को तलाशने के लिए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि इतने दिन बीत जाने के बाद अब उनके बचने की संभावना भी न के बराबर है।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “नौसेना के गोताखोरों ने एक ‘रैट होल’ खदान में करीब 210 फुट भीतर और 160 फुट गहराई में पानी के नीचे आरओवी का इस्तेमाल करके एक शव का पता लगाया।” नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि शव को ‘रैट होल’ खदान के मुहाने तक लाया गया है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में बाहर निकाला जाएगा।

बता दें कि जिले के लमथारी में 370 फुट गहरी अवैध सान खदान में पास की नदी से पानी चले जाने के बाद से 13 दिसंबर से 15 खदान मजदूर फंसे हुए हैं। बचाव अभियान में भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना के गोताखोर और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की टीम जी जान से जुटी हुई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH