NationalTop News

लद्दाख में बर्फीले तूफान के कहर में 3 की मौत, 7 लोग अब भी लापता

जम्मू-कश्मीर के लेह लद्दाख के खारदुंगला इलाके में भारी हिमस्खलन हुई है। जिसकी चपेट में एक ट्रक आ गया। उसमें करीब 10 लोग सवार थे। जिनमें से तीन के शव बरामद हो गए हैं। जबकि सात अभी भी लापता हैं।

लोगों को बचाने के लिए सेना और पुलिस का रेस्क्यू जारी है। हालांकि मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से बचाव काम में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक अधिकारी ने बताया कि ‘सेना एवं राज्य आपदा मोचन बल की टीमें बचाव के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं। खारदुंगला दर्रे पर यह दुनिया की सबसे ऊंची सड़क है, जहां तापमान माइनस 15 से भी कम है।’

गौरतलब है कि इससे पहले 3 जनवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हिमस्खलन में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था।

=>
=>
loading...