NationalTop Newsमुख्य समाचार

मोदी सरकार की जेब से निकला सैनिको के लिए खज़ाना, मिलेगी दोगुनी राशि

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने डिफेंस सेक्‍टर के लिए ख़ुशी का पिटारा खोल दिया है। सरकार ने सैनिकों को दिए जाने वाले बोनस को 3500 से बढ़ाकर 7000 कर दिया है। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को अंतरिम बजट में डिफेंस सेक्‍टर के लिए 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए है। आपको बता दें ऐसा पहली बार हुआ है जब रक्षा बजट बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये किया गया।पियूष गोयल ने सैनिकों क सराहना करते हुए कहा कि सरकार सेना के हितों का ख्याल रखती है। वह बहुत ही कठिन परिस्थिति में देश की रक्षा करते हैं। जिन पर हमें गर्व है। वन रैंक, वन पेंशन के तहत अब तक केंद्र सरकार 35,000 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण कर चुकी है। वित्त मंत्री पियूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने ओआरओपी के वादे को तीन बार बजट में रखा, लेकिन हमने इसे लागू किया है।सरकार ने पिछली बार 2,95,511 करोड़ रुपये डिफेंस सेक्‍टर के लिए आवंटित किए गए थे। पिछली बार मोदी सरकार ने कुल बजट का 12.10 प्रतिशत डिफेंस सेक्‍टर को दिया था। जो कि साल 2017 की तुलना में 7.81 प्रतिशत ज्यादा था। इसमें से नए हथियारों, युद्धक विमानों, युद्धपोतों और अन्य सैनिक साजो-सामान की खरीद के लिए 99,947 करोड़ रुपये दिए गए।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava