NationalTop News

लगातार दूसरे दिन ईडी ने की रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ, 40 से ज्यादा सवाल पूछे गए

नई दिल्ली। सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस के एक मामले में रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बारे फिर पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा से 40 से ज़्यादा सवाल पूछे गए। इस दौरान वाड्रा ने लंदन में किसी भी तरह की संपत्ति होने से इनकार किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनका संजय भंडारी से कोई लेना-देना नहीं है।

रॉबर्ट वाड्रा को सुबह 10:30 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचना था, लेकिन वह 11:25 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को जयपुर में पेश होने को कहा है। वाड्रा का ईडी के जयपुर दफ्तर में 12 फरवरी को पेश होना होगा।

ईडी का मामला विदेश में 19 लाख पाउंड्स की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा हुआ है, जो कथित तौर पर वाड्रा की हैं। इससे पहले ईडी के वकील ने शहर की अदालत में कहा था कि लंदन की संपत्ति एक पेट्रोलियम सौदे में प्राप्त की गई रिश्वत का हिस्सा है। इस धन को भंडारी द्वारा नियंत्रित यूएई स्थित कंपनी एफजेडसी सनटेक इंटनेशनल ने स्थानांतरित किया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH