Top Newsऑटोमोबाइल्समुख्य समाचार

इस नए अंदाज़ में एक फिर Honda Civic देगी भारत में दस्तक

साल 2006 में हौंडा करीब 55,000 Civic कारों के साथ भारत में पेश हुआ था पर साल 2013 में हौंडा ने इसे बंद कर दिया था। नई सिविक पर प्रतिक्रिया देते हुए जापानी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड गाकू नाकानीशी ने कहा कि यह कंपनी को सीडान श्रेणी में फिर से मजबूती से खड़ा करने में मदद करेगी।आपको बता दें जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा अगले महीने भारत में अपनी सेडान कार सिविक का नया मॉडल पेश करेगी। कंपनी ने इस बारे में बुधवार को यह जानकारी दी। इसके बाद अमेज, सिटी, एकॉर्ड और नई सिविक के साथ होंडा के पास चार सेडान कारें होंगी। कंपनी ग्राहकों की विस्तृत श्रृंखला की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न कीमतों के उत्पाद होंगे।होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गाकू नाकानीशी ने बताया कि अगले महीने पेश होने वाली नई सिविक कार के साथ हम भारत में अपनी सेडान श्रेणी को पूरा करेंगे। देश में हर साल एक्जीक्यूटिव सेडान श्रेणी में करीब 10,000 इकाइयों की बिक्री होती है। इस श्रेणी में हुंदै इलेंट्रा, स्कोडा ऑक्टिविया और टोयोटा कोरोला का दबदबा है। नई सिविक पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में पेश की जाएगी।पेट्रोल संस्करण 1.8 लीटर इंजन और सीवीटी (स्वचालित) ट्रांसमिशन के साथ आएगी जबकि डीजल संस्करण 1.6 लीटर इंजन और मैनुअप छह स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आएगी। कंपनी के मुताबिक, पेट्रोल संस्करण 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि डीजल संस्करण 26.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava