NationalTop News

पुलवामा हमले के बाद पाक सीमा पर जमकर गरजे भारतीय लड़ाकू विमान, पाकिस्तान सहमा

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद शनिवार को जैसलमेर की चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में सबसे बड़ा युद्धाभ्यास वायुशक्ति-2019 को आयोजित किया।

अभ्यास के जरिए वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोवा, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर के अलावा राजस्थान के कई सांसदों ने वायुसेना की जांबाजी के कारनामे देखे।

इस अभ्यास में लगभाग 140 लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और मालवाहक विमान ने हिस्सा लिया जिसमें सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर, मिग-21 बाइसन, मिग-29, मिग-27, मिराज-2000 जैसे लड़ाकू विमान अपने टारगेट को नेस्तनाबूद करते दिखाई दिए।

सेना प्रवक्ता के अनुसार, वायु शक्ति शनिवार शाम 5।35 पर शुरू किया गया। इसके जरिये वायुसेना ने दिन, शाम और रात तीनों ही परिस्थितियों में अपनी शक्ति का समायोजन दिखाया। युद्धाभ्यास वायुशक्ति 2019 से पूर्व गुरुवार को आयोजित युद्धाभ्यास रिहर्सल में सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल ने पहली बार किसी निशाने को भेदा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH