Sports

महिला हॉकी : नीदरलैंड्स, अर्जेटीना खेलेंग जूनियर विश्व कप का फाइनल

नीदरलैंड्स, महिला हॉकी, जूनियर विश्व कप, नीदरलैंड्स, स्पेन, अर्जेटीना,Women's_Hockey_Junior_World_Cup

 

नीदरलैंड्स, महिला हॉकी, जूनियर विश्व कप, नीदरलैंड्स, स्पेन, अर्जेटीना,
Women’s_Hockey_Junior_World_Cup

सैंटियागो | महिला हॉकी जूनियर विश्व कप-2016 का फाइनल मुकाबला नीदरलैंड्स और अर्जेटीना के बीच चार दिसम्बर को खेला जाएगा। नीदरलैंड्स और अर्जेटीना ने टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए खिताबी मुकाबले में कदम रखा है।

चिली के सैंटियागो में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने आस्ट्रेलिया को 4-2 से मात दी थी, वहीं एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा विजेता नीदरलैंड्स ने स्पेन को 4-0 से मात देकर फाइनल में कदम रखा।

नीदरलैंड्स का लक्ष्य चार दिसम्बर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में अपना खिताब बचाए रखने का होगा। इससे पहले, नीदरलैंड्स, स्पेन, अर्जेटीना और आस्ट्रेलिया ने एक दिसम्बर को खेले गए अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

टूर्नामेंट में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में नीदरलैंड्स ने जर्मनी को 5-0, स्पेन ने इंग्लैंड को 5-3, अर्जेटीना ने अमेरिका को 2-0 और आस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को 7-2 से मात दी थी।

=>
=>
loading...