City NewsEntertainmentRegional

पुलवामा हमले पर मल्लिका दुआ का विवादित बयान, बोलीं- रोज लोग मरते हैं, शोक मनाना नॉनसेंस

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद पूरा देश गम और गुस्से में हैं। हर कोई अपनी तरफ से जवानों के प्रति संवेदना जता रहा है। इस बीच स्टैंडअप कॉमेडियन मल्ल‍िका दुआ ने इस घटना पर ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर आपका भी खून खौल जाएगा। मल्लिका दुआ ने आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को लेकर बेहद ही बेतुका बयान देते हुए कहा, “कई लोगा सोशल मीडिया पर ये कह रहे हैं कि पूरा देश रो रहा है आप कैसे खुशी से अपनी नॉर्मल लाइफ जी सकते हैं।”

“ये बातें सिर्फ मुझसे नहीं कही जा रही हैं। इस बारे में लोग प्रोटेस्ट करते नजर आ रहे है। मैं यहां पूछना चाहती हूं कि हर रोज लोग भुखमरी, बेराजगारी, डिप्रेशन जैसी कई वजहों से मरते हैं। ऐसा सिर्फ हमारे देश में नहीं होता, पूरी दुनिया में लोग मरते हैं। तब क्या आप अपनी जिंदगी रोक देते हैं। क्या सिर्फ शोक मनाना ही हमारा काम है।”

“ऐसे में तो हमें हर रोज शोक मनाने की जरूरत है। ये क्या नॉनसेंस बातें लगा रखी है। सब पूरी बकवास है।” “जो लोग फेसबुक पर ये लिख रहे हैं कि जंग छेड़ेंगे हम, उनकी औकात ही क्या है। तुम तो फोन करके एक पिज्जा नहीं ऑर्डर कर सकते हो तुम क्या जंग करोगे। हर मुस्लिम को ये कहना बंद करो कि वो पाकिस्तान जाए, अगर यही सोच है तो मुस्लिम तो दुनिया के अलग-अलग देशों में हैं।” मल्ल‍िका दुआ का 4 मिनट 46 सेकेंड का ये वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाता है। मल्ल‍िका दुआ को सोशल मीडिया पर जमकर नसीहत दी जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH