NationalTop Newsमुख्य समाचार

Bengaluru: IAF की सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान आपस में भिड़े, एक पायलट की मौत

बेंगलुरु के येलाहांका एयरबेस पर दो विमानों के आपस में टकराने से एक बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान बेंगलुरु में आयोजित एयरो शो से पहले रिहर्सल के दौरान आपस में टकरा गए जिससे एक बड़ा क्रैश हो गया। जिसमे एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गयी है।

बेंगलुरु के येलाहांका एयरबेस पर दो विमानों के आपस में टकराने से एक बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान बेंगलुरु में आयोजित एयरो शो से पहले रिहर्सल के दौरान आपस में टकरा गए जिससे एक बड़ा क्रैश हो गया।

दरअसल, 20 फ़रवरी को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले एयरो शो में रिहर्सल के दौरान यह हादसा हुआ है और बताया जा रहा है कि यह घटना रिहाइशी इलाके से कुछ दूर हुआ है। बता दें,1996 के बाद से सूर्य किरण सफलता पूर्वक कलाबाजियां करती रही है। सूर्य किरण के एयरक्राफ्ट के पायलट काफी दक्ष होते हैं और इसके पायलट काफी अनुभवी होते हैं। यही वजह है कि काफी दक्ष तरीके से इसके पायलट सूर्य किरण विमान के साथ कलाबाजियां दिखा पाते हैं।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava