International

चीन में कोयला खान विस्फोट मामले में 4 गिरफ्तार

चीन, हेइलोंगजियांग, कोयला खान, विस्फोट, दुर्घटनाchina blast case

 

  चीन, हेइलोंगजियांग, कोयला खान, विस्फोट, दुर्घटना
china blast case

हार्बिन। पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत स्थित एक कोयला खान में हुए विस्फोट के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को हुए इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। आपातकालीन बचाव मुख्यालय ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि गिरफ्तार हुए चार संदिग्धों में खान मालिक और प्रंबधक भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि किताहे शहर में मंगलवार रात नौ बजे एक निजी कोयले की खान जिंगयू में विस्फोट हो गया था, जिसमें 22 खनिक फंस गए थे। 21 खनिकों की मौत की पुष्टि हो गई, जबकि एक लापता है।

बचाव दल ने शुक्रवार रात 21 खनिकों के शव बाहर निकाल लिए। लापता खनिक की तलाश जारी है। जांचकर्ताओं की एक टीम दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

=>
=>
loading...