NationalTop Newsमुख्य समाचार

Jammu Kashmir: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतिंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, धारा 144 लगाई

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गयी है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने विशिष्ट जानकारी के आधार पर सोपोर के वारपोरा इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि सेना ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। इसके बाद से इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं और धारा 144 लगा दी गई है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों को सोपोर के वारपोरा गांव में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुर कर दी, जिसकी जवाबदेही में जवानों ने भी फायरिंग की।आपको बता दें 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद सेना ने पुलवामा में एनकाउंटर में जैश ए मोहम्मद के सरगना कामरान समेत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava