InternationalNationalTop Newsमुख्य समाचार

ISSF World Cup 2019: सौरभ चौधरी ने रचा इतिहास, 10m एयर पिस्टल में जीता गोल्ड

जहां पूरे देश में युद्ध जैसा माहौल है भारत और पाकिस्तान में तनातनी बनी हुई है इस माहौल के बीच एक ख़ुशी की खबर सामने आई है। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) में भारत के होनहार भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकेर ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत के खाते में यह तीसरा गोल्ड मेडल रहा। आपको बता दें की सौरभ पहली बार वर्ल्ड कप में उतरे हैं और उतारते ही उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।

रविवार को 16 साल के मेरठी शूटर सौरभ ने कर्णी सिंह रेंज पर इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था। खास बात यह रही कि सौरभ ने टोक्यो ओलंपिक का तीसरा कोटा सुनिश्चित किया। अपूर्वी चंदेला ने भी इसी विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। चंदेला और अंजुम मौदगिल ने पिछले साल कोरिया में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहले दो ओलंपिक कोटा दिलाए थे।सौरभ और मनु की जोड़ी बुधवार को क्वालिफिकेशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर (778 ) के साथ शीर्ष पर रही। फाइनल में 483।4 अंकों के साथ सौरभ और मनु टॉपर रहे और स्वर्ण पर कब्जा किया। चीनी प्रतिद्वंद्वी 477।7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कोरियाई जोड़ी (418।8 अंक) ने कांस्य पदक जीता। राष्ट्रमंडल खेल और युवा ओलंपिक खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनु के लिए यह बड़ी सफलता रही, क्योंकि वह 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिए वह क्वालिफाई भी नहीं कर पाई थीं। 17 वर्षीय मनु 25 मीटर पिस्टल फाइनल में निराशा हाथ लगी थी।

शूटर सौरभ FACTS

-विश्व कप में दो स्वर्ण पदक विजेता (10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा)
-एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता
-यूथ ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता
-जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप और जूनियर वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक विजेता
-सीनियर और जूनियर दोनों 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में विश्व रिकॉर्ड

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava