InternationalNationalTop Newsमुख्य समाचार

फिर झूठा साबित हुआ पाकिस्तान, LOC के पास मिला F-16 का मलबा, तस्वीरें आई सामने

भारतीय सीमा में घुसे जिस पाकिस्तानी विमान F16 को भारत ने मार गिराया था उसका मलबा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तानी सेना को मिला है। इस विमान को भारतीय वायु सेना के विमान मिग 21 ने खदेड़ कर मारा था। भारत सरकार ने भी पाकिस्तान के विमान को मारने की पुष्टि की थी। लेकिन पाकिस्तान अब तक इस बात को नकार रहा है। लेकिन सच तो यह है कि पाकिस्तान जिस मलबे को भारत के विमान के होने का दावा कर रहा है वह GE F110 इंजन है। जो F 16 विमान में लगाया जाता है।

इससे एक बात तो साफ़ तौर पे साबित होती है कि पाकिस्तान झूठ कह रहा है और मलबा F16 विमान का ही है जिसे भारत ने मार गिराया है।मालूम हो कि F16 लड़ाकू विमान पाकिस्तान की वायु सेना का हिस्सा है जिसे उसने अमेरिका से खरीदा था।यहां तक  भारतीय वायु सेना ने भी F 16 के मलबे की पुष्टि की है। वायु सेना की ओर से F 16 के इंजन की कुछ तस्वीरें जारी की हैं जो मलबे से मिलती जुलती है। मलबे के पास पाकिस्तानी ऑफिसर भी खड़े दिखे हैं जो नॉर्दन लाइट इनफेंट्री से है।

पाकिस्तानी मीडिया का भी झूठ बेनकाब..

मलबे के इस फोटो को पाकिस्तानी मीडिया ने दिखाया था और कहा था कि यह विमान भारत का है. लेकिन अब उनका झूठ बेनकाब हो चुका है.  भारतीय वायु सेना ने F 16 का मलबा कन्फर्म किया है. कई पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ने भी इस फोटो को दिखाया था.

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava