NationalTop NewsUncategorizedमुख्य समाचार

वीर अभिनंदन को बीटिंग रिट्रीट सरेमोनी में सौंपना चाहता है पाकिस्तान

आज वागा बॉर्डर के द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान रिहा करने वाला है। पाकिस्तान के F-16 तो मार गिरते वक़्त भारतीय वायुसेना का मिग-21 दुर्घटना घ्रस्त हो गया था जिसके मुख्या पायलट वीर अभिनंदन थे। प्लेन क्रैश होने के बाद वो पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर में गिर गए थे, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया था, आज विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई है। माना जा रहा था कि वीर अभिनंदन को पाकिस्तान शुक्रवार 12 बजे से पहले रिहा कर दिया जाएगा। लेकिन अभी पाकिस्तान के हवाले से खबर मिली है कि वो विंग कमांडर अभिनंदन को आगे बॉर्डर पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट के वक़्त छोड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान को वीर अभिनंदन को बीटिंग रिट्रीट से पहले की बात कही है।

पाकिस्तान के इस फैसले को उसकी एक चाल के तौर पर देखा जा रहा है। पाकिस्तान जनता है कि बीटिंग रिट्रीट के वक़्त वागा बॉर्डर पर भारी मात्रा में लोग एककत्रित होते हैं, इस वक़्त अभिनंदन को रिहा करने के साथ पाकिस्तान अमन का पैगाम भारत को देना चाहता है। हालांकि विंग कमांडर अभिनंदन की सारी कागज़ी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और जल्द ही उन्हें लाहौर लाया जाएगा। इसके बाद उन्हें वागा बॉर्डर के ज़रिये भारत भेजा जाएगा।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava