International

कास्त्रो पर ट्रंप की अभद्र टिप्पणी से क्यूबा खफा

कास्त्रो, ट्रंप, क्यूबा, हवानाCASTRO

 

  कास्त्रो, ट्रंप, क्यूबा, हवाना
CASTRO

हवाना। क्यूबा की एक वेबसाइट ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व राष्ट्रपति मरहूम फिदेल कास्त्रो पर टिप्पणी करने पर आलोचना की। क्यूबा के क्रांतिकारी नेता और पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का 25 नवंबर को निधन हो गया था।

ट्रंप ने कास्त्रो के निधन के बाद बयान जारी कर कहा, “विश्व के क्रूर तानाशाह के निधन का गवाह है और कास्त्रो की विरासत युद्ध, चोरी, अकल्पनीय पीड़ा, गरीबी और मौलिक मानव अधिकारों का पालन न करना रहा है।ट्रंप ने क्यूबा में राजनीतिक बदलाव लाने तक ओबामा की क्यूबा को लेकर नीति समाप्त करने की चुनौती भी दी।

क्यूबाडिबेट ने एक आलेख में कहा, “फिदेल के निधन पर ट्रंप के बयान से अन्य चीजों का भी पता चलता है, जिसमें उनके मौलिक कद, गौरव में कमी, नैतिकता का अभाव, अज्ञानता, भद्दापन, मूर्खता और क्यूबा के लोगों के प्रति बुरी भावनाएं शामिल हैं।”

=>
=>
loading...