City NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

रात में यात्री बन SSP को पत्नी के साथ करनी पड़ी बस यात्रा, वजह थी ये

मुजफ्फरपुर। पुलिस बस सेवा की जांच करने के लिए मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार अपनी पत्नी के साथ सादे कपड़ों में बस स्टेशन पहुंच गए। इस दौरान वह काफी देर तक स्टेशन पर ही टहलते रहे लकिन उन्हें वहां कोई पहचान नहीं पाया। इसके बाद वह बस में भी बैठ गए और आम यात्रियों की तरह सफर भी किया। सब कुछ संतोषजनक पाए जाने के बाद उन्होंने उन्होंने ड्यूटी में तैनात जवानों को शाबासी दी।

निःशुल्क पुलिस बस सेवा के शुरू होने के दूसरे दिन ही एसएसपी वेशभूषा बदल आम यात्री बन पत्नी के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे। दोनों ने पुलिस बस सेवा से सफर शुरू किया। इस दौरान बस में तैनात जवान भी उन्हें पहचान नहीं सके। सफरा पूरा करने के बाद एसएसपी ने अच्छे कार्य के लिए पूरी टीम का हौसला अफजाई की।

बता दें कि मुजफ्फरपुर जोन के आईजी नैयर हसनैन खान ने रात्रि के दौरान रेल यात्रियों को आपराधिक घटनाओं से बचाने के लिए पूरे जोन के रेलवे स्टेशनों से पुलिस बस सेवा शुरू करने का निर्देश दिया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH