InternationalTop News

अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका, लाखों पाकिस्तानियों के बुरे दिन शुरू

नई दिल्ली। अमेरिका ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने उनके देश में आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को मिलने वाले वीज़ा की अवधि घटा दी है। पहले पाकिस्तानी नागरिकों को जो 5 साल का वीज़ा मिलता था, अब उसकी अवधि घटाकर 12 महीने कर दी गई है। इतना ही नहीं वीजा को 5 साल से 3 महीने करने की यह घोषणा पाकिस्तानी पत्रकारों पर भी लागू होगी।

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानियों के लिए वीजा आवेदन की फीस में भी बढ़ोतरी की गई है। जहां पहले पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा आवेदन के लिए 160 डॉलर चुकाने पड़ते थे तो वहीं अब उन्हें 192 डॉलर फीस के तौर पर चुकाने होंगे। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि ये फैसला पाकिस्तान की वीजा नीति और कागजातों में शुल्क संशोधन के कारण लिया गया।

अमेरिका के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2018 में करीब 38 हजार पाकिस्तानियों को US का वीज़ा देने से इनकार किया गया था। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी झटके लगे हैं। अमेरिका पहले ही पाकिस्तान की दी जाने वाली मदद पर रोक लगा चुका है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH