Regional

बंगाल के राज्यपाल ने कहा सेना को बदनाम न करें

पश्चिम बंगाल, के.एन.त्रिपाठी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकरK.N Tripathi
पश्चिम बंगाल, के.एन.त्रिपाठी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर
K.N Tripathi

कोलकाता | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के.एन.त्रिपाठी ने शनिवार को सख्त लहजे में कहा कि भारतीय सेना को बदनाम करने का प्रयास नहीं करें। उनका यह बयान सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित आरोप के संदर्भ में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि टोल प्लाजा पर तैनाती के दौरान सैनिकों ने ट्रक चालकों से उगाही की।

त्रिपाठी ने बनर्जी के इन आरोपों पर कहा, “प्रत्येक शख्स को भारतीय सेना जैसे जिम्मेदार संगठन के खिलाफ आरोप लगाने को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। सेना का मनोबल नहीं गिराए। सेना को बदनाम नहीं करें।”

मुख्यमंत्री बनर्जी ने गुरुवार रात सचिवालय में बिताई थी। वह राज्य में टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती के विरोध में शुक्रवार को वहां थीं।

केंद्र सरकार और सेना ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि सेना के नियमित अभ्यास को गलत संदर्भ में लिया गया है।

लोकसभा में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि सेना कोलकाता में नियमित अभ्यास कर रही थी। पूर्वी कमान ने इस मुद्दे पर सेना और स्थानीय पुलिस की तैनाती के बारे में विस्तृत ब्योरा देते हुए कहा कि राज्य सरकार और पुलिस इसके बारे में पहले से ही जानते थे।

 

=>
=>
loading...