ऑटोमोबाइल्समुख्य समाचार

इंतज़ार हुआ खत्म! Tata ने लांच की पहली इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्जिंग में चलेगी 300 किमी

जिनेवा में चल रहे मोटर शो में Tata Motors ने अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार से पर्दा आखिरकार हटा ही दिया। इस बात खबर ने इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हलचल मचा कर रख दी है। टाटा की हैचबैक Altroz EV के बारे में लोग जानने के लिए इच्छुक हैं। टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 300 किमी तक की दूरी तय करेगी। वहीं इसका पेट्रोल वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा।टाटा मोटर्स की नई हैचबैक अल्ट्रोज ईवी देखने में पेट्रोल जैसी ही होगी। अल्ट्रोज में हाई माउंटेड डुअल एलईडी लैंप्स लगे होंगे। साथ ही इसमें 16 इंच के यूनिक डुअल टोन अलॉय व्हील मिलेंगे। वहीं पेट्रोल और ईवी दोनों में पीछे के डोर पर पिलर माउंटेड हैंडल्स दिए जाएंगे और पीछे की तरफ स्पिल्ट टेल लैंप्स मिलेंगे।न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाड़ी की रेंज 250 से 300 किमी तक होगी। वहीं ये टाटा की अब तक की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार होगी। जबकि टाटा की टियागो और टिगोर इलेक्ट्रिक कारें सिंगल चार्ज में 130 किमी की दूरी तय कर सकती हैं। टाटा की दावा है कि अल्ट्रोज ईवी में फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी और मात्र 60 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।वहीं प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोल पेट्रोल की बात करें, तो इसे भी अल्फा मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इस प्लेटफार्म पर 3.7 मीटर से लेकर 4.3 मीटर तक की कारें बनाई जा सकती हैं। टाटा अल्ट्रोज इस साल जुलाई-अगस्त में लॉन्च होगी। वहीं इसकी टक्कर हुंडई एलीट आई20, मारुति बलेनो और होंडा जैज से होगी। अल्ट्रोज का स्टाइल इंपैक्ट 2.0 टाटा हैरियर के डिजाइन से लिया गया है। वहीं इसमें बड़े हैडलैंप, फ्रंट बंपर पर लाइट्स और बड़ा एयर डैम होगा। इसमें एलईडी टेल लाइट्स, फ्लोटिंग रूफ लाइन जैसे फीचर होंगे।अल्ट्रोज में 3 इंजन ऑप्शंस मिलेंगे, जिसमें टियागो वाला 83 बीएचपी का 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर का 110 बीएचपी वाला 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और नेक्सन वाला 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलेगा।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava