NationalTop News

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने तय किए 250 उम्मीदवार, दोपहर बाद हो सकता है एलान

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) होली के दिन यानी 21 मार्च को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकता है। सूत्रों के अनुसार दोपहर बाद 35 उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने अब तक 250 कैंडिडेट के नाम फाइनल कर लिए हैं।

इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दोनों डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव मौर्य व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे। इस मंथन के बाद यह बात सामने आ रही है कि रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी जया प्रदा को उतार सकती है।

साथ ही बिहार की सभी 17 सीटों के लिए भी बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा आज कर सकती है। जबकि महाराष्ट्र की 21 सीटों पर भी फैसला हो सकता है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique