NationalTop News

पाक विमानों के गिराए बम अब तक नहीं फटे, अब वायुसेना इन बमों के साथ करेगी ये काम

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर दी। भारतीय वायुसेना की इस कार्यवाई में जैश के करीब 250-300 आतंकी ढेर हो गए। पाकिस्तान ने इस कार्रवाई पर भारत को जवाब देने की कोशिश की लेकिन उसकी ये कोशिश कामयाब नहीं हो पाई।

दरअसल, 27 फरवरी को पाकिस्तानी एयर फोर्स ने हड़बड़ी में जम्मू-कश्मीर में कई जगह पर बम गिराए, पाकिस्तान के ये बम फटे ही नहीं। हालांकि ये बम अब सेना, प्रशासन और आम जनता के लिए खतरा साबित हो सकते हैं, लिहाजा अब एयर फोर्स इन बमों को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने जा रही है।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ये मिशन थोड़ा कठिन है क्योंकि पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा के नजदीक लगातार फायरिंग कर रही है। ऐसे में अगर वायुसेना और आर्मी के ऑफिसर बम ब्लास्ट करने LoC के नजदीक जाते हैं तो उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH