Top Newsमुख्य समाचार

LIVE: लातूर में Modi का Congress पर चुनावी वार, बोले-“कांग्रेस में अक्ल होती तो पाकिस्तान पैदा ही नहीं होता”

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। मंगलवार 8 अप्रैल को शाम 5 बजे से पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार पर लगाम लग जाएगा। पहले चरण में 20 राज्यों में 93 सीटों पर मतदान होना है।

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। मंगलवार 8 अप्रैल को शाम 5 बजे से पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार पर लगाम लग जाएगा। पहले चरण में 20 राज्यों में 93 सीटों पर मतदान होना है। लोकसभा चुनाव इस बार सात चरणों में होने हैं। नतीजों की घोषणा 23 मई को होनी है। इसी के मद्देनज़र सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं।

8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में जनता को संबोधित कर रहे हैं जहां वो आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस के घोषणापत्र को ढकोसलापत्र बता रहे हैं। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का ज़िक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में लिखी सभी बातों पर भारतीय जनता पार्टी और उसके कार्यकर्ता पूरा करेंगे।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava