NationalTop Newsमुख्य समाचार

क्या स्नाइपर के निशाने पर थे राहुल गांधी, चेहरे पर दिखी लेजर लाइट

कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी सांसद राहुल गांधी के नामांकन के दौरान सुरक्षा में चूक का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को इस घटना के बारे में पत्र लिखा और केंद्र सरकार से जांच कराने की मांग की है। पत्र के जरिए से कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा विवरण से संबंधित प्रोटोकोल को सख्ती से पालन कराए जाने की मांग की है।कांग्रेस के पत्र को लेकर गृहमंत्रालय ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कोई पत्र नहीं मिला है। गृहमंत्रालय ने कहा कि जब उन्हें इस बात की जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने तुरंत एसपीजी डायरेक्टर से इस बात की जानकारी मांगी है। गृह मंत्रालय ने कहा कि एसपीजी डायरेक्टर ने बताया है कि हरी लाइट एआईसीसी फोटोग्राफर द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल की वजह से आई।गृहमंत्रालय को भेजे गए पत्र में कांग्रेस के नेताओं ने लिखा कि हरे रंग की लेजर लाइट से राहुल गांधी के सिर को निशाना बनाते हुए सात बार टार्गेट किया गया। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या का जिक्र किया है।

इस घटना को यूपी प्रशासन की खतरनाक चूक बताते हुए कांग्रेस ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेसी नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा साइन किए गए पत्र में सरकार से कहा गया है कि किसी भी राजनीतिक मतभेद के बावजूद राहुल गांधी की सुरक्षा आपकी सरकार और मंत्रालय की पहली ज़िम्मेदारी है।

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी डीएम ऑफिस के बाहर मौजूद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे और राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे थे तभी यह घटना घटित हुई।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava