National

राज्यसभा में नोटबंदी पर हंगामा, कार्यवाही बाधित

राज्यसभा, नोटबंदी, गुलाम नबी आजाद, एम. वेंकैया नायडूRAJYA SABHA

 

राज्यसभा, नोटबंदी, गुलाम नबी आजाद, एम. वेंकैया नायडू
RAJYA SABHA

नई दिल्ली| राज्यसभा में सोमवार को भी नोटबंदी के मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ, जिसके चलते सदन की कार्यवाही बाधित हुई। विपक्षी पार्टियों ने लोगों का पैसा उन्हें वापस दिए जाने की मांग करते हुए भारी हंगामा किया।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोगों को नकदी की कमी के कारण बेहद परेशानी हो रही है और स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। आजाद ने सरकार के नोटबंदी के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि अन्य स्थानों को तो छोड़िए संसद परिसर के एटीएम भी काम नहीं कर रहे।

इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मुद्दे पर बहस करने को कहा।केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और हमें इस पर बहस होनी चाहिए।” ऊपरी सदन के उपसभापति पी.जे. कुरियन यह कहते हुए सदस्यों से अपनी सीट पर बैठने का आग्रह करते रहे कि “केवल चर्चा ही एकमात्र उपाय है।”

कुरियन ने जोर देकर कहा कि वह सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं करेंगे। लेकिन विपक्षी सदस्यों ने लोगों, खासतौर पर पेंशनधारकों को उनका पैसा न मिलने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। शोरशराबे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

=>
=>
loading...