NationalTop Newsमुख्य समाचार

रोहित शेखर के पोस्टमार्टम से आया नया मोड़, दो लोग हत्या में शामिल, पत्नी और ससुर से की पूछताछ

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रीऍन डी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हुई संदिग्ध मौत में अब एक नया मोड़ आया है। रोहित शेखर की पोस्टमार्टम से चौकाने वाला मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित के पोस्टमार्टम से यह पता चला है कि उनकी मौत में दो लोग शामिल थे।इस जानकारी के बाद रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला और ससुर से रोहित के घर में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में रोहित के ससुर जब पूछताछ के बाद घर से बहार आए तो मीडिया के सामने उन्होंने खुद को और अपनी बेटी को निर्दोष बताया और कहा किउनकी बेटी और रोहित में किसी भी प्रकार का मनमुटाव नहीं था। उन्हें अपनी बेटी पर विश्वास है वो ऐसा कुछ भी नहीं कर सकती है।बता दें कि रोहित शेखर की 15 अप्रैल को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत ही वजह दम घुटना बताया गया है जिसके बाद पुलिस अब हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं जांच एजेंसियों ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाने का भी प्रयास किया।जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में मतदान के बाद सोमवार को रोहित दिल्ली लौटे थे। इसके बाद मंगलवार की शाम को वह डिफेंस कॉलोनी स्थित घर में मृत अवस्था में पाया गया। जब उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया तो उसमे अप्राकृतिक मौत होने की बात सामने आई। रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी मुलायम वस्तु से उनके मुंह व नाम को दबाया गया, जिससे दम घुटने की वजह से उनकी मौत हुई है। रोहित के गले पर भी निशान पाए गए हैं। इससे माना जा रहा है कि तकिए से मुंह दबाकर रोहित की हत्या की गई है।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava