InternationalTop News

श्रीलंका हमले में मारा गया प्रधानमंत्री का मासूम नाती, खा रहा था खाना

कोलंबो। श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए बम धमाकों में मारे गये बच्चों में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का आठ साल का नाती भी शामिल है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई। खबरों के अनुसार सत्तारूढ़ आवामी लीग के नेता शेख फजलुल करीम सलीम का नाती जयान चौधरी मारा गया।

पहले, बम धमाकों के बाद उसके लापता होने की खबर आई थी। ईस्टर संडे पर हमले की चपेट में आए कोलंबो के एक होटल के भूतल स्थित रेस्तरां में आठ वर्षीय जयान अपने पिता मोशी उल हक के साथ खाना खा रहा था। इन धमाकों में 321 लोगों की मौत हो गयी थी और करीब 500 अन्य घायल हुए थे।

ढाका ट्रिब्यून की खबर है कि सलीम के भाई शेख फजलुर रहमान मारुफ ने बताया कि जयान का शव बुधवार को वापस ढाका लाया जाएगा। फजलुल करीम सलीम प्रधानमंत्री हसीना के रिश्तेदार हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH