NationalTop Newsमुख्य समाचार

नमो-नामांकन LIVE: ‘काशीपुत्र’ ने कालभैरव मंदिर के किए दर्शन, लोगों का उमड़ा जनसैलाब, हर तरफ मोदी-मोदी के नारे

वाराणसी के रण में एक बार फिर भारी वोटों से जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले यानि गुरुवार को भव्य रोड शो किया। यह रोड शो 7km लंबा था जिसे पीएम मोदी का अभी तक का सबसे लंबा रोड शो माना जा रहा है। रोड शो के बाद उन्होंने घाट पहुंच कर गंगा आरती की काशी की जनता को संधोधित करते हुए क्षेत्र में 5 साल के काम का रिपोर्ट कार्ड रखा।

कचेहरी में नामांकन पत्र भरने से पहले पीएम मोदी काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। जैसे ही पीएम मोदी कालभैरव मंदिर पहुंचे थे काशी की गलियां एक बार फिर मोदीमय हो गयी थी लोगों ने प्रधानमंत्री की गाडी पर पुष्प वर्षा की। पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी लोगों से मिले और हाथ भी मिलाया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन भरने के लिए कचेहरी के लिए रवाना हो चुके है जहां नितिन गडगरी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, अरुण जटेली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, पियूष गोयल कुमार, और एनडीए के सभी सहियोगी दल रामविलास पासवान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, और नितीश कुमार रआइफ़िल क्लब में प्रधानमंत्री के नामांकन के लिए पहुंच चुके हैं।

बता दें, पीएम मोदी के चार प्रस्तावक भी शामिल है जिनमे डॉ अन्नपूर्णा शुक्ला जो मदन मोहन मालवीय की मानस पुत्री है और काशी के डोम राजा के नाम से जाने जाने वाले जगदीश चौधरी का भी नाम शामिल है साथ ही सुभाष गुप्ता भी पोएम मोदी के नामांकन में शामिल हुए हैं। इस वक़्त रआइफ़िल क्लब के कलेक्ट्रेट ऑफिस में एनडीए का भव्य शक्ति प्रदर्शन दिखने को मिल रहा है। सभी एनडीए ने नेता, सहियोगी दल नामांकन ऑफिस में अपनी शक्ति अपनी एकजुटता का एहसास दिला रहे हैं।

कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राइफल क्लीब पहुंचकर अपना नामांकन पत्र भरेंगे। पीएम मोदी के नामांकन एक निर्धारित समय पर होगा, नामांकन का समय 11:30 से 11: 40 के बेच का शुभ मुहूर्त है जिसमे पीएम मोदी पर्चा भरेंगे।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava