NationalTop Newsमुख्य समाचार

VIDEO: Amethi में लगी आग तो Smriti Irani ने Fire Brigade बनकर संभाला मोर्चा

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी दंगल के बीच रविवार को केंद्रीय मंत्री और अमेठी से BJP उम्मीदवार स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी का अमेठी के प्रति प्यार और उनका ‘फायर ब्रिगेड’ अवतार देखने को मिला। अमेठी के मुंशीगंज के पश्चिम दुआरा गांव के खेतों में आग लग गयी। उसी वक़्त स्मृति ईरानी अमेठी में चुनाव प्रचार कर रही थी।

आग की खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार छोड़ गांव की ओर निकल पड़ीं। उन्होंने बिना देर किए खुद ही हैंडपंप चलाकर पानी भरना शुरू कर दिया।सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो और तस्वीरों में स्मृति ईरानी को हैंडपंप से पानी भरते, खेत में जाकर लोगों को आग बुझाने के लिए प्रोत्साहित करते देखा गया। साथ ही खेतों में लगी आग प्रभावित महिलाओं को सांत्वना देते हुए भी देखा गया। बताया जा रहा है कि गेहूं के खेत में आग लग गई थी।स्मृति ईरानी ने 2014 में भी अमेठी से ही चुनाव लड़ा था और लेकिन राहुल गांधी से ख७च ही वोटों से हार गई थीं। इस बार वो फिर से राहुल गांधी के विपक्ष में मैदान में उतरी हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमेठी में पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होना है। कांग्रेस परिवार का सबसे मजबूत किला माने जाने वाली इस सीट पर लगभग हमेशा ही कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आए हैं।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava