Regional

नीतीश ने ‘लोक संवाद’ में सुने लोगों के सुझाव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक संवाद, जनता के दरबार,NITISH KUMAR
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक संवाद, जनता के दरबार,
NITISH KUMAR

पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपने पहले ‘लोक संवाद’ कार्यक्रम के तहत लोगों से बिजली, पानी और सड़क से संबंधित लोगों की समस्याएं और सुझाव सुने। प्रत्येक माह पहले तीन सोमवार को मुख्यमंत्री का यह लोक संवाद कार्यक्रम होगा।

महीने के पहले सोमवार को मुख्यमंत्री ने सड़क, भवन, बिजली, पेयजल, सिंचाई सहित कई अन्य विभागों से संबंधित लोगों के सुझाव सुने। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने कई लोगों के सुझाव मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

यह कार्यक्रम ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम की जगह शुरू किया गया है।

सरकार ने इससे पहले लोक संवाद कार्यक्रम के लिए सुझाव आमंत्रित किए थे। इन सुझावों को विभागवार बांट कर लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री ने सबकी बातों और सुझावों पर गौर किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं से निपटने का आदेश दिया।

इस कार्यक्रम में कई मंत्री अैर अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

=>
=>
loading...