Uttar Pradeshमुख्य समाचार

अरे ये क्या कह गए नेता जी! गिरिराज सिंह ने फिर किया पार्टी का बंटाधार, बोले-“मोदी ने किया आतंकवाद का समर्थन, सेना को दी है गाली”, VIDEO

लोकतंत्र के महापर्व के बीच नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। कही विपक्षी पार्टियां सरकार पर निशाना साध रही तो कहीं सत्ताधारी पार्टी विपक्षी पार्टियों को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इन्हीं के बीच विवादित बयानों के लिए ‘मशहूर’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जुबान एक बार फिर फिसल गई है।बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के खिलाफ चुनाव लड़े रहे गिरिराज सिंह कि जुबान ऐसी फिसली कि खुद की ही पार्टी के लिए सर दर्द बन गए। गिरिराज सिंह की जुबान इस बार पीएम मोदी के खिलाफ ही फिसल गई है। गिरिराज सिंह के इस बयान ने विपक्षी पार्टियों को सरकार को घेरने के लिए एक मसाला मिल गया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरपुर में एक होटल में प्रेस वार्ता की जहां पैम मोदी के लिए बोलते-बोलते उनकी जुबान ऐसी फिसली कि समर्थन की जगह विरोध में ही बोल गए। उन्होंने कहा- ‘मोदी जी की सरकार बनी है मोदी जी ने आतंकवाद का समर्थन किया है। मोदी जी ने सेना को गाली दी है।’हलांकि अपनी बात को संभालते हुए गिरिराज सिंह कांग्रेस टर्ग्वेट करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस के राज में पूरे देश में पहले विस्फोट होता था, जिसे मोदी जी ने सिर्फ कश्मीर को 2-3 जिलों में घुसेड़ दिया है।’ उन्होंने यह कहा कि, ‘मणिशंकर अय्यर पहले राजदूत थे, जो वहां जाकर कहते थे कि मोदी हटाओ तभी कुछ होगा।’बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह ने कोई विवादित बयान दिया हो। गिरिराज ने कहा था कि, ‘यदि मुस्लिम समाज को कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो उन लोगों को इस देश में वंदेमातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा। गिरिराज सिंह के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था।’

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava