Uttar Pradeshमुख्य समाचार

बुज़र्ग महिला से जबरन कांग्रेस को वोट डलवाने का VIDEO शेयर कर स्मृति ईरानी ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण की 51 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में अमेठी ओर रायबरेली पर सभी की निगाहें टिकीं हैं। अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच कड़ा मुकबला है। इस बीच उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों के लिए हो रही वोटिंग के बीच बूथ कैप्चरिंग की घटना सामने आई है।

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि एक बुजुर्ग महिला से जबरदस्ती कांग्रेस के निशान वाले बटन को बदवाया गया। इस वीडियो को अमेठी के बीजेपी आईटी सेल के संयोजक ने शेयर किया है, जिसे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी शेयर कर राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को कहा है।

इस वीडियो में एक बुज़ुर्ग महिला ने बताया कि वो कमल को वोट देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया।
बीजेपी नेता विवेक महेश्वरी ने इस वीडियो ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है जहां पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती कांग्रेस को वोट डलवा दिया। हालांकि, यह वीडियो कितना सही है और कितना गलत, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava