Top Newsमुख्य समाचार

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का निधन

जे.जयललिता, तमिलनाडु, निधनJAYALALITA

 

जे.जयललिता, तमिलनाडु, निधन
JAYALALITA

चेन्नई| तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता का सोमवार रात को निधन हो गया। जयललिता के निधन से राज्य में शोक की लहर है। अपोलो हॉस्पिटल्स द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “हम बड़े दुख के साथ माननीय मुख्यमंत्री जयललिता के निधन की घोषणा करते हैं।”

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के मुताबिक, जयललिता के पार्थिव शव को राजाजी सभागार में रखा जाएगा। उनके निधन पर राज्य सरकार ने सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। राज्य में तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत पर 22 सितंबर को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयललिता को श्रद्धांजलि दी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिवंगत मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया।

=>
=>
loading...