Entertainment

लाइट जाने पर मोहल्ले की लड़कियां ताड़ते थे नवाज, पास जाकर बात करने का मिलता था मौका

बॉलीवुड के इंटेंस एक्टर में से एक माने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स-2’ के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नवाज ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज उजागर किए। बचपन में वो बेहद खुराफाती थे। वो गांव में उन्हीं लड़कों के साथ रहते थे जो खुराफात में मास्टरमाइंड थे।एक मीडिया एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मोहल्ले में वो खड़े होकर लड़कियां ताड़ते थे। नवाजुद्दीन ने कहा- ‘हमारे गांव में लाइट बिल्कुल नहीं थी। लालटेन हुआ करती थी। पर आदत पड़ गई थी। लालटेन में सारे काम करने की। पढ़ाई भी उसी में करते थे।’नवाजुद्दीन ने बताया कि जब उनके गांव में लाइट चली जाती थी तब उन्हें और उनके दोस्तों को बड़ा अच्छा लगता था क्योंकि उनको हम मोहल्लों में खड़े होकर लड़कियां ताड़ने का मौका मिलता था, साथ ही उन्होंने बताया अंधेरे कि आड़ में उन्हें लड़कियों से बात करने को भी मिल जाता था।अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए नवाज़ ने कई अपने बचपन और अपने गांव की रोचक यादें दर्शकों के साथ शेयर की। आपको बता दें, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही सेक्रेड गेम्स सीजन 2 में नज़र आने वाले हैं। इस सीजन का पोस्टर रिलीज़ कर दिया है।

सेक्रेड गेम्स सीजन 2 का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है। इस ट्रेलर में नवाज़ बेहद इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं। सेक्रेड गेम्स को लेकर लोगों में कितनी दीवानगी है आप इस बात से ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि सेक्रेड गेम्स के कास्ट रिवील ट्रेलर को 4 . 4 मिलियन लोग देख चुके हैं।सैक्रेड गेम्स में नवाज़ निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। उनके किरदार का नाम गणेश गायतोंडे है। कल्कि कोचलिन, रणवीर शौरी, सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में हैं।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava