Top NewsUttar Pradesh

हमले से बौखलाई अदिति सिंह ने लिया बड़ा फैसला, मोदी के गढ़ में करेंगी ये काम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 14 मई को कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक छतोह ब्लॉक का प्रधान संघ अध्यक्ष भी है। बता दें कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले हमलावरों को चिह्नित किया गया फिर उन पर कार्रवाई की गई।

वहीँ, अदिति सिंह शुक्रवार को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा करेंगी। साथ ही वे भाजपा सरकार के खिलाफ मौन धारण कर विरोध दर्ज कराएंगीं। कहा जा रहा है कि विधायक अदिति सिंह पर हमले को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग बेहद गंभीर है। इस प्रकरण में राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम से रिपोर्ट मांगी है।

मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के पहले ही अदिति सिंह के काफिले पर हमला हो गया था। इसमें उनकी और काफिले में शामिल कुछ अन्य वाहन भी पलट गए थे। अदिति समेत कुछ लोगों को चोटें भी आई थी। कांग्रेस के लोग इसे सुनियोजित हमला बता रहे हैं तो भाजपा के लोगों का कहना है कि उनके काफिले के आगे किसी वाहन के आने के कारण यह हादसा हुआ।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH