NationalTop Newsमुख्य समाचार

शपथ ग्रहण में ‘ओडिशा के मोदी’ के सभी हुए कायल, सादगी ने लूटा माहौल, PM मोदी से ज़्यादा मिली अहमियत

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में गुरुवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

इसके बाद अमित शाह समेत 57 और मंत्रियों ने पद और गोपनियता की शपथ ली। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में सबसे ज्यादा ताली बटोरने के मामले में एक शख्स ने पीएम मोदी को भी मात दे दी।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में गुरुवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

इसके बाद अमित शाह समेत 57 और मंत्रियों ने पद और गोपनियता की शपथ ली। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में सबसे ज्यादा ताली बटोरने के मामले में एक शख्स ने पीएम मोदी को भी मात दे दी।

हम बात कर रहे हैं प्रताप चंद सारंगी की। प्रताप चंद सारंगी जब 56वें नंबर पर शपथ लेने आए तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा।

हर कोई उनकी सादगी को देखकर उनका कायल हो गया। सारंगी को उनकी सादगी की वजह से ओडिशा का मोदी भी कहा जाता है।ओडिशा के बालासोर से पहली बार जीतकर संसद पहुंचे प्रताप चंद्र सारंगी को उनके सादगी के लिए जाना जाता है।

वह अपनी लाइफस्टाइल के लिए, अपने सादा जीवन और काम के लिए अकसर ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहते हैं। लंबी दाढ़ी और साधारण से कुर्ते पजामे में शपथ लेते सारंगी की तस्वीरें शुक्रवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल रही।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava