SportsTop News

बलिदान बैज के साथ मैच खेलेंगे धोनी, इस वजह से आईसीसी हटा पीछे

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर बना ‘बलिदान बैज’ का निशान सुर्खियों में आने के बाद अब इस मुद्दे पर बीसीसीआई और आईसीसी आमने-सामने आ गए हैं।

निशान वाले ग्लब्स को हटाने के आदेश के बाद बीसीसीआई अब धोनी के समर्थन में खड़ी नजर आ रही है। बीसीसीआई के COA चीफ विनोद राय ने कहा, ‘हम आईसीसी को एमएस धोनी को उनके दस्ताने पर ‘बालिदान’ पहनने के लिए अनुमति लेने के लिए पहले ही चिठ्ठी लिख चुके हैं।’

सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई के इस रुख के बाद आईसीसी बैकफुट पर आ गई है। आईसीसी सूत्रों के मुताबिक, ‘अगर एमएस धोनी और बीसीसीआई आईसीसी को यह सुनिश्चित करे कि ‘बलिदान बैज’ में कोई राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय संदेश नहीं है, तो आईसीसी इस अनुरोध पर विचार कर सकता है।’

इससे पहले बीसीसीआई के COA चीफ विनोद राय ने कहा था कि, ‘हम अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं। धोनी के दस्ताने पर जो निशान है, वह किसी धर्म का प्रतीक नहीं है और न ही यह कमर्शियल है।’ विनोद राय ने कहा, ‘हम आईसीसी को एमएस धोनी को उनके दस्ताने पर ‘बालिदान’ पहनने के लिए अनुमति लेने के लिए पहले ही चिठ्ठी लिख चुके हैं।’

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique