City NewsRegionalमुख्य समाचार

ड्यूटी पर जा रही महिला पुलिसकर्मी को पहले तलवार से काटा, फिर जिंदा जलाया, घरों का दरवाज़ा पीट मांगती रही मदद

तिरुवनंतनपुरम। केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके पूरे देश को दहला दिया है। यहां ड्यूटी पर जा रही एक महिला पुलिसकर्मी को पहले उसके साथी पुलिस वाले ने बीच रोड अपर तलवार मारकर घायल कर दिया। उसके बाद पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी दरवाजा पीट-पीटकर लोगों से मदद मांगती रही। मृतक सिपाही सौम्या पुष्पकरण मावेलिक्कारा के वल्लीकुन्नम पुलिस थाने में नागरिक पुलिस अधिकारी (सीपीओ) के रूप में तैनात थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केरल में पिछले चार महीनों में ये तीसरा ऐसा मामला है जब सार्वजनिक स्थान पर किसी महिला को जलाया गया है। हालिया मामले में हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ये घटना मावेलिकेरा में अपराह्न् लगभग तीन बजे उस समय घटी, जब 32 साल की सौम्या पुष्पाकरन अपने घर से वल्लिकुन्नू पुलिस थाने काम पर जा रही थीं।

अलुवा ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में तैनात उसके दोस्त और सहयोगी अजाज ने अपनी कार से दोपहिया वाहन पर सवार सौम्या को टक्कर मारी। सौम्या जैसे ही उठ कर भागने की कोशिश की, तभी अजाज ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। जब वह फिर से जमीन पर गिर गई, तब उसने उस पर पेट्रोल उड़ेल दिया और उसे आग लगा दी। पुष्पाकरन पास के एक घर में भागी और वहां गिर पड़ी और उसने दम तोड़ दिया।

इस दौरान अजाज भी झुलस गया और उसे हिरासत में ले लिया गया है। उसे यहां पास में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुष्पाकरन के तीन बच्चे हैं और उसके पति मध्य पूर्व में काम करते हैं। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH