NationalTop News

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370

नई दिल्ली। बीते एक हफ्ते से लग रहे तमाम कयासों के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में सोमवार को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया है। साथ ही अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प भी पेश किया है।

जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया है। जम्मू-कश्मीर अब एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। साथ ही घाटी को धारा 370 के जरिए जो विशेषाधिकार मिले हुए थे, वह भी खत्म हो गए हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार ने लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया है, यानी लद्दाख अब एक अलग राज्य होगा।

अमित शाह के इस ऐलान के बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

पीडीपी सांसद इस घोषणा के बाद ही कपड़े फाड़कर बैठ गए और हंगामा करने लगे। यही नहीं कांग्रेस, टीएमसी और डीएमके के सांसद भी सरकार की इस घोषणा पर खूब हंगामा कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि बीजेपी ने संविधान की हत्या की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH