NationalTop News

जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर आया DGP दिलबाग सिंह का बड़ा बयान

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के संकल्प के सोमवार को राज्यसभा में पारित होने के बाद मंगलवार को राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि कश्मीर में हिंसा की कोई घटना नहीं घटी और स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है। अनुच्छेद 370 सोमवार को राज्यसभा में पारित होने के बाद मंगलवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कश्मीर घाटी में हिंसा की कोई भी खबर गलत है। दक्षिण, उत्तर और मध्य कश्मीर में पूरी तरह से शांति का माहौल है।

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अगर अनुच्छेद 370 और 35-ए पर केंद्र सरकरा कोई भी फैसला करती है तो घाटी का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है। जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक में सक्रिय पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने कहा था कि अगर 35-ए और अनुच्छेद 370 से छेड़छाड़ की गई तो घाटी का माहौल हिंसक हो जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH