InternationalNationalTop News

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने से बौखलाए शाहिद अफरीदी, भारत को लेकर दिया ये बयान

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के ऐलान के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। खबरों के मुताबिक पाकिस्‍तान ने भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि भारत ने बहुत खतरनाक खेल खेल रहा है। इसका समूचे इलाके पर असर हो सकता है। पाकिस्तान इस मामले पर इस्लामिक देशों के साथ संपर्क में भी है।

उधर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाहिद अफरीदी ने कहा कि कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। आजादी का अधिकार जो हम सभी को है। संयुक्त राष्ट्र की रचना क्यों की गई है और यह क्यों सो रहा है? कश्मीर में लगातार जो मानवता विरोधी अकारण आक्रामता और अपराध हो रहे हैं। उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप को इस मामले में जरूरी रूप से मध्यस्थ की भूमिका अदा करनी चाहिए।”

पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी भी खबरें चल रही है कि अभी पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। ऐसे में अगर अभी भारत कोई भी जंग या आक्रामक कदम उठाता है तो पाकिस्तान का पूरा क्षेत्र अशांत हो सकता है। इसके चलते अफगानिस्तान, चीन और ईरान की सीमा पर हालात तनावपूर्ण हो सकते हैं। पाकिस्तान का यह डर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। रेडियो पाकिस्तान पर कश्मीर को लेकर लगातार तरह तरह के ट्वीट किए जा रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH